आदरणीय मित्रों,
ऑनलाइन, पुस्तक रूप में कविता/ग़ज़ल/गद्य आदि रचनाएँ हिन्दी/ अंग्रेजी में प्रकाशित करने जा रही हूँ । मैं आम लोगों को अपनी प्रेरणा बना कर लिखना चाहती हूँ । कृप्या इच्छुक जन अपना छायाचित्र [फोटो] मुझे मेरे फेसबुक पेज पर भेजें .. जो भी जन अपनी तस्वीर द्वारा मुझे लिखने के लिए प्रेरित कर सके उनकी उस तस्वीर के साथ मेरी रचना ऑनलाइन या पुस्तक के रूप में प्रकाशित की जाएगी –
शर्तें –
१. तस्वीर अभद्र ना हो तथा किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुचाए
२. तस्वीर किसी भी विषय पर हो सकती है
३. तस्वीर साफ़ तथा अच्छी गुणवत्ता की हो
४. किसी भी कॉपीराइट का उल्लंघन ना हो
५. लेखिका का निर्णय अंतिम होगा
तस्वीर इस पेज पर भेजें - https://www.facebook.com/authorhimani
- हिमानी वशिष्ठ
Pic post Ka koi anthore option batawo
ReplyDelete